हैलो बीकानेर, रामसहाय हर्ष। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु आपदा प्रबंधन तकनीकी केन्द्र द्वारा बीकानेर तहसील के गांव पेमासर में पशु आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को आयोजन किया गया। शिविर में केन्द्र के टीचिंग एसोसिएट डॉ. सोहेल मोहम्मद व डॉ. सतवीर कुमार ने पशु आपदा प्रबंधन केन्द्र द्वारा विकसित तकनीकों, पशु रोगों एवं उनके उपचार व रोकथाम विषय पर सचित्र व्याख्यान दिये। इस प्रशिक्षण शिविर में श्री श्रीगोपाल उपाध्याय (सदस्य अनुसंधान परिषद्) का सहयोग रहा। 60 पशुपालकों ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।
वेटरनरी छात्रों का दल 10 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना
बीकानेर, 18 मार्च। वेटरनरी विश्वविद्यालय के स्नातक चतुर्थ वर्ष के 37 छात्र-छात्राओं का एक दल शैक्षणिक भ्रमण पर शुक्रवार की रात्रि को रवाना हो गया। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. जी.एस. मनोहर छात्र कल्याण के अधिष्ठाता प्रो. एस.सी. गोस्वामी और पी.एम.ई. निदेशक प्रो. आर.के. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 10 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान दल पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड राज्यों में पशुपालन और कृषि विकास गतिविधियों की जानकारी लेगा। डॉ. ए.के. बिश्नोई और डॉ. एम.एल. चौधरी दल के प्रभारी है।