हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। हीट वेव के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग की तैयारी के क्रम में प्रतिदिन औचक निरीक्षण तथा मॉनिटरिंग की जा रही है। सोमवार प्रात 8:00 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीछवाल पहुंच गए।
यहां 8:30 तक चार कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित रहे। पीएचएम, अकाउंटेंट, नर्सिंग अधिकारी सहित चारों कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। अस्पताल में भवन रखरखाव, सफाई, दवा व जांचों की उपलब्धता के पैमाने पर संतोषजनक व्यवस्था मिली।
सीएचसी नापासर में सभी पैमानों पर बेहतरीन प्रदर्शन
सीएमएचओ डॉ गुप्ता तथा डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां भवन, साफ सफाई, रखरखाव सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति में अस्पताल बेहतरीन मिली।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से हीटवेव के विरूद्ध तैयारी, मौसमी बीमारियो, कोल्ड चैन पॉइट, डिलीवरी कक्ष आदि बिदुओं पर अस्पताल की जांच की जिसमें सभी सुविधाये संतोषजनक पायी गयी तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देश दिये गये कि संस्थान में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे । उन्होंने अस्पताल में डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश प्रभारी डॉ दीपक मीणा को दिए और प्रत्येक माह डिलीवरी का कम से कम 30% संख्या में पीपी आईयूयूसीडी यानी कि कॉपर टी लगाने हेतु कहा।
डॉ गुप्ता ने भर्ती मरीजों से दी जा रही सेवाओं का फीडबैक भी लिया। मरीजों ने भी अस्पताल की सेवाओं की तारीफ की। डॉ लोकेश गुप्ता ने निर्देश दिये कि चिकित्सालय में मलेरिया स्लाईड की जांच प्रतिदिवस ओपीडी की 10 प्रतिशत एवं जनसख्या का 1 प्रतिशत की जानी सुनिश्चित करें। एनसीडी कार्यकम के तहत् उच्च रक्ताचाप व मधुमेह के मरीजों की स्कीनिग बढ़ाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत् माह मई 2024 में कुल भर्ती रहे मरीजों के 92 प्रतिशत लाभान्वित हुये।
सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को फील्ड विजिट के निर्देश
सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने स्वास्थ्य भवन पहुंचकर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्हें प्रति सप्ताह कम से कम दो फील्ड विजिट व प्रतिमाह दो रात्रि विश्राम करने के निर्देश दिए। विजिट के दौरान मौसमी बीमारियों, हीट वेव के अलावा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति जांच हेतु चेकलिस्ट अनुसार निरीक्षण के निर्देश भी डॉक्टर गुप्ता द्वारा दिए गए।