hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com  पूनरासर मेले से पूर्व बीकानेर शहर में बाबा पूनरासर के लगातार भक्तिमय आयोजन हो रहे है। कही बाबे के जागरण हो रहे है तो कही मंदिरों में बजरंगबली उपासक सुन्दर काण्ड व हनुमान चालीसा  का पाठ कर आरती पूजन कर रहे है।

 

इसी क्रम में पूनरासर मेले के दौरान पिछले कई वर्षों से कच्चे रास्ते में कन्हैयालाल जी की प्याऊ पर बाबो भली करे सेवा संस्थान द्वारा सेवा लगाई जाती है। बाबो भली करे सेवा संस्थान के सदस्यों ने हैलो बीकानेर को बताया की इस बार भी सेवा का आयोजन किया जायेगा उससे पहले आज 28 अगस्त को बीकानेर के बिन्नानी चौक से आगे संस्था के कार्यालय बुलाकी जी नागल की पिरोल में पूनरासर मंदिर के पुजारी द्वारा जोत व सुन्दर काण्ड का भव्य आयोजन रखा गया है।

 

संस्था के सदस्यों ने मीडिया को बताया की इस बार भी कन्हैयालाल जी की प्याऊ पर बाबो भली करे सेवा संस्थान द्वारा  दिनांक 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक जल सेवा, विशाल भंडारे के साथ पैदल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आराम करने की व्यवस्था की गई है।

 

आपको बता दें की कोरोना महामारी के बाद इस भादवा माह के दौरान मेलों में पैदल यात्रियों की संख्या अधिक हो सक्रती है। क्यूंकि महामारी के दौरान मेले तो भरे गए लेकिन जिस हर्सोल्लास के साथ मेले भरे जाते थे वो नहीं था। इस बार मेलों में अनगिनत पैदल यात्री रवाना होंगे तो सेवादार संस्थाएं भी पैदल यात्रियों की सेवा के पूरी तैयारी कर रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page