जयपुर hellobikaner.in विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अपने शानदार एवं कुशल वित्तीय प्रबंधन से वर्ष 2022-23 के कल्याणकारी बजट को धरातल पर अवश्य लागू करेगी।
गहलोत ने कहा इस पर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण प्रतिबद्धता से प्रस्तुत इस बजट की घोषणाओं को समयबद्ध रूप से लागू करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। घोषणाओं से संबंधित अब तक करीब 100 स्वीकृतियां जारी भी की जा चुकी हैं। उन्होंने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि बजट में जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा।
गहलोत सोमवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश के लिए कई घोषणाएं की जिसमें बीकानेर के सम्बन्ध में घोषनाए निम्न प्रकार है ….
1. बीकानेर मेडिकल कॉलेज में एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने की दृष्टि से Cath Labs स्थापित की जायेंगी।
2. नगरासर (बज्जू)-बीकानेर को उप स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
3. गोसाईसर (डूंगरगढ़)-बीकानेर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
4. श्रीकोलायत-बीकानेर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
5. गहलोत ने कहा की मेरे पिछले कार्यकाल के वर्ष 2010 में पीबीएम अस्पताल-बीकानेर में भामाशाह के सहयोग से हल्दीराम मूलचन्द Cardiovascular Sciences Centre बनाया गया था। अब मैं इसको जनसहयोग के माध्यम से Cardiovascular Centre of Excellence के रूप में क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा करता हूँ।
6. बीकानेर संभाग में कत्तिन व बुनकरों को प्रशिक्षित करने के लिए Training Centres मे शुरू किये जायेंगे।
7. नोखा-बीकानेर में सीवरेज व अन्य कार्य करवाये जायेंगे।
8. श्रीडूंगरगढ़-बीकानेर में सीवरेज व ड्रेनेज के कार्य हेतु डीपीआर बनायी जायेगी।
9. बरसलपुर ब्रांच के समानान्तर सड़क (48 किलोमीटर)-बीकानेर लागत 24 करोड़ रूपये
10. बीकानेर शहर के कोटगेट एवं सांखला गेट फाटक की समस्या के समाधान हेतु डीपीआर बनायी जायेगी।