मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के फरह क्षेत्र के महुवन गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर टोलकर्मियों ने पुलिस पर उस समय हमला कर दिया जब वह अधिक टोल वसूलने की शिकायत की जांच कर रहे थे ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन सिंह ने अाज यहां बताया कि कल रात जिस समय वह गश्त से लौट रहे थे तो टोल पर कुछ यात्रियों ने उनसे शिकायत की कि टोलकर्मी उनसे ज्यादा पैसे ले रहे हैं और कम धनराशि की रसीद दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसकी जांच के लिए उन्होंने जब अपने गनर को भेजकर टोल इंचार्ज को बुलाया तो टोलकर्मियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया।
श्री सिंह ने बताया कि इसके पूर्व कुछ पत्रकारों एवं सामान्य लोगों ने टोलकर्मियों द्वारा अधिक पैसा लेने की शिकायत की थी। टोलकर्मी विधायक पूरन प्रकाश से भी उसी दिन कुछ घंटे पहले ही अभद्रता कर चुके थे। वे इसकी भी जांच कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी पर हमला करने वालों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।