मेगा विधिक चेतना एवं जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन
हैलो बीकानेर, सादुलपुर,अविनाश के.आचार्य। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति एवं ताल्लुका प्रशासन राजगढ़ के सौजन्य से शहर की पंचायत समिति सभागार में मेगा विधिक चेतना एवं जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी सुभाष कुमार, समाज कल्याण विभाग के इशाक खान, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बलबीर सिंह जांगिड़, युवा एडवोकेट प्रीतम शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे वहीं अधिकारियों ने अपने अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिविर में विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन के साथ-साथ मोटरयान दुर्घटना दावा संबंधी चैक, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल आदि वितरित की गई। आपको बता दे कि शिविर में ताल्लुका विधिक सेवा समिति राजगढ़ के राकेश सिंह, मुकुल दीक्षित, न्यायालय स्टाफ के अजयसिंह राठौड़, लाखन सिंह, हेमराज खीचड़, अनिल स्वामी, मनोज पूनियां आदि ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया।