हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, राजस्थान पेंशनर समाज भवन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान प्रशिक्षण के तहत राजीविका एवं स्वयं सहायता समूहों का प्रशिक्षण शिविर सपंपन्न हुआ। जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र मीना ने बताया कि राजीविका के 50 संभागियों ने प्रशिक्षण शिविर में 9 थीम के बारें में जानकारी दी गई।
सहायक विकास अधिकारी मीना ने सामाजिक योजनाओं में स्वस्थ गांव, स्वच्छ गांव, सुशासनयुक्त गांव बनाने के लिए स्थापित किये जानी वाली व्यवस्थाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि आपके द्वारा लिया गया प्रशिक्षण आप अपने क्षेत्रों में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी देवें। एएसओ राकेश ने सतत विकास की थीम में 6 ढांचागत आत्मनिर्भर बनने के बारें में बताया। समापन पर जिला परिषद के लेखाधिकारी गरीबी से मुक्ति व आजीविका समृद्धि के प्रमुख आयामों पर समझ स्थापित करने की जानकारी दी।