बीकानेर hellobikaner.com नागौर शहर में खड्डे में डूबकर साटिया समाज के चार मासूम बच्चों की डूबकर मृत्यु हो जाने के मामले पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहरी संवेदना व्यक्त की, वहीं सांसद ने कहा कि RLP परिवार द्वारा प्रत्येक दिवगंत बच्चें के परिजनों को नगद आर्थिक सहायता दी जाएगी।
शनिवार को 3 साल का रामलाल, 3 साल की लिछमा, 4 साल का शिंभू और 3 साल की आरती खेलने के लिए आए थे। वे बारिश के पानी में आगे बढ़े तो वहां चार से पांच फीट के गहरे गड्ढे में डूब गए। चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए JLN हॉस्पिटल नागौर के मॉर्च्यूरी में भेजे गए। शव सौंप दिए गए हैं।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की आज नागौर शहर में पावर हाउस के सामने एक मैदान में नगरपरिषद की ओर से कचरा डिस्पोज करने के लिए बनाए गए गड्ढों में भरे पानी में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु हो जाना सीधे तौर पर नागौर नगर परिषद की जिम्मेदारी है।
आज नागौर शहर में पावर हाउस के सामने एक मैदान में नगरपरिषद की ओर से कचरा डिस्पोज करने के लिए बनाए गए गड्ढों में भरे पानी में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु हो जाना सीधे तौर पर नागौर नगर परिषद की जिम्मेदारी है
1/1 pic.twitter.com/urp3BcDtY2— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2022
बेनीवाल ने कहा की मेरी मुख्यमंत्री से मांग रहेगी की प्रत्येक बच्चे के परिवार को पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता तथा पूरे प्रकरण की जांच हो, आयुक्त को सस्पेंड किया जाये और इस मामले में तमाम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो।