जोधपुर। जिले के बालेसर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक दलित दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारने का प्रयास किया। इसके साथ ही बारात में शामिल एक कार के कांच भी फोड़ डाले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार रविवार को फतेहगढ़ देचू निवासी श्रवणकुमार मेघवाल की बारात कड़ेलों की ढाणी पहुंची थी। दूल्हा गाड़ी से उतरकर घोड़ी पर बैठा।
इसी दौरान अमृतनगर निवासी खुमानसिंह पुत्र दलसिंह व राजूसिंह पुत्र जसवंतसिंह अपने साथियों के साथ आए और उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए नीचे उतारने का प्रयास किया। बारातियों ने बीच बचाव किया तो वे प्रयास में सफल नहीं हो पाए। इसी दौरान उन्होंने बारात की कार पर सरिये से वार कर शीशे फोड़ दिए। जाते वक्त जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर बाइक से भाग गए। सूचना मिलने पर बालेसर थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग गए। आरोपियों का सोमवार को दूसरे दिन भी पता नहीं लग पाया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।