Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ । पुष्करणा महिला मंडल की तरफ से सूरसागर के पास स्थित बारह महादेव मंदिर प्रांगण में फाग उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें ठाकुर जी को नई पोशाक पहना व भोग लगा,  फाग गीतों के साथ उत्सव का आगाज हुआ।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

पुष्करणा महिला मंडल की अर्चना थानवी ने बताया कि सबसे पहले डॉ शुषमा बिस्सा व वरुणा पुरोहित ने ठाकुर वंदना से फाग उत्सव प्रारंभ किया। उसके बाद डॉ बसंती हर्ष, डॉ विजयलक्ष्मी व्यास, नीलम आचार्य, उषा आचार्य, शारदा पुरोहित, रेणु जोशी, गायत्री व्यास, अरुणा चुरा आदि ने ढोल की थाप के साथ फाग के धमाल गीतों की प्रस्तुतियां दी। जिसमें फागण आयो, आज बिरज में होली रे रसिया, नेना नीचे करले, खर्चों भेज दे जैसे गीत प्रमुख थे। साथ ही राधा की वेशभूषा में आई बच्चियों ने भी सभी का मनमोह लिया और सब को होली के रंग में रंग दिया।

यह रहे उपस्थित:- 


बीकानेर डीआरएम की श्रीमति मीरा अनिल दुबे, डीपीएस स्कूल की सीईओ अलका डोली पाठक, आरुवेदाचार्य डॉ प्रीति गुप्ता, कांग्रेस महिला अध्यक्ष सुनीता गोड़, डॉ आशु मलिक,  तृप्ता थानवी, सारिका व्यास, मोना व्यास, सुधा व्यास, मंजू व्यास, अर्चना पुरोहित, भागवती आचार्य, आनंदी जोशी , रेखा पुरोहित, शिला पुरोहित, सरिता जोशी, उषा थानवी, पलवी, वीणा व्यास, विजयलक्ष्मी आचार्य, पुष्पा आचार्य, सीमा पुरोहित, रंजीता आचार्य आदि ने फाग उत्सव का आनंद लिया।

इन संगठनों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा: 
पुष्करणा महिला मंडल, लायंस क्लब उड़ान, इंटर नेशनल ब्राह्मण फेडरेशन आदि संगठनों ने बढ़चढ़ कर फाग उत्सव में हिस्सा लिया।

ये न्यूज़ भी पढ़े : 

बीकानेर होली : हर्ष और व्यास जाति के बीच खेला गया डोलची का खेल, जानिए इतिहास, देखे खेल का पूरा वीडियो

राजस्थान पीएचईडी-ऊर्जा मंत्री के छोटे भाई नारायण कल्ला का निधन

बीकानेर के फागणिया फुटबॉल में पहुचे पायलेट अभिनंदन व मसूद अजहर , देखे वीडियो

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page