बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। जिले में बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने दहेज हत्या के दो केस दर्ज किये है। पहला केस जैतसर, श्रीगंगानगर के रहने वाले हनुमान पुत्र सुलेमान वाल्मिकी ने दर्ज कराया है। पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में हनुमान ने बताया की मेरी बेटी शारदा की शादी नत्थुसर गेट के बाहर रहने वाले महेश पुत्र पुप्प के साथ हुई थी, शारदा के एक लड़का शुभम व एक लड़की रितिका भी है।
[yop_poll id=”1″]
लेकिन पिछले काफी दिनों से मृतक शारदा को दहेज की मांग को लेकर तंग-परेशान कर रहे थे, 27 नवम्बर की रात्रि को उसकी बेटी को उसके जेठ शिवकरण, जेठानी, सांस कंचन, ससुर पप्पु ने जहर देकर मार दिया। थाना पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ देहज हत्या का केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पांचू थाना पुलिस ने पिछले दिनों गांव जयसिंहदेसर मगरा संदिग्ध हालातों में मौत का शिकार हुई विवाहिता की मौत को लेकर देहज हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की सगी बहन श्रीमति सरोज पत्नि पाबूराम विश्रोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरी बहन के पति रामदयाल,ससुर हंसराज,सांस सपुदेवी,देवर सुभाष,ननद सुशीला वगैरहा ने देहज के लिये तंग परेशान करने के बाद मेरी बहन की हत्या कर दी।
[yop_poll id=”2″]
चुनावी माहौल में बाईक चोर हुए सक्रिय
बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। चुनावी माहौल में सक्रिय हुए बाईक चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे है,हालांकि पुलिस जिलेभर में चौकसी का दावा कर रही है लेकिन बाईक चोर पुलिस की चौकसी पर सवालियां निशान लगा रहे है। मंगलवार की शाम कोई अज्ञात चोर कोठारी होस्पीटल के सामने से सरेआम एक बाईक उड़ा ले गया और किसी को भनक भी नहीं लगने दी। जानकारी के अनुसार बारह गुवाड़ निवासी अनिल कुमार ओझा मंगलवार की शाम कोठारी होस्पीटल में भर्ती अपने किसी परिचित की कुशलक्षेम पूछने के लिये आया था,जो अपनी पल्सर बाईक बाहर खड़ी कर गया और थोड़ी ही देर में वापस आया तो बाईक गायब थी। अनिल ओैझा ने अपनी बाईक चोरी के संबंध में अज्ञात जने के खिलाफ नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।