hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहे आमरण अनशन के 19वें दिन दो अनशनकारियों को अस्पताल में एडमिट करवाया गया। भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई में ईसीबी के 18 कार्मिकों की पुन:नियुक्ति की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन में अब तक दो दर्जन से अधिक जने अनशन कर चुके हैं।

 

 

 

पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि दो दिन पहले सीएम को खून से पत्र लिख कर ईसीबी कार्मिकों को ज्वाइनिंग देने की मांग कर चुके हैं, अब शनिवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को खून से लिखे पत्र भेजे जाएंगे। महावीर रांका ने कहा कि 19 दिन से निरन्तर जारी इस आमरण अनशन की गूंज प्रदेश के साथ-साथ अब देश के दिग्गज नेताओं तक भी पहुंच गई है लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री व मंत्री इसे अनसुना कर रहे हैं।

 

 

 

19 परिवारों की स्थिति दयनीय हो चुकी है, न्यायालय से आदेश भी जारी हो चुके हैं लेकिन पुन:नियुक्ति नहीं देना तानाशाही दर्शाता है। भाजपा के तेजाराम राव ने बताया कि उपभोक्ता सरंक्षण एंव सेवा समिति द्वारा समर्थन दिया गया। शुक्रवार को सात दिनों से अनशन पर बैठे रमेश भाटी एवं पांच दिन से अनशन पर रहे लक्ष्मण मेघवाल को अस्पताल मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर भर्ती करवाया गया। पंकज गहलोत ने बताया कि अब आमरण अनशन पर पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, जगदीश मोदी, श्रवण चौधरी, शंभु गहलोत, जेठूसिंह परिहार डटे हुए हैं।

 

 

धरने पर गणेशमल जाजड़ा, जसराज सींर, पंकज गहलोत, लक्की गहलोत, पवन सुराना, राजेन्द्र व्यास, आनन्द सोनी, गौरीशंकर देवड़ा, नरपतसिंह, ओम राजपुरोहित, श्रवण नैन, इन्द्र ओझा, मालचंद जोशी, कैलाश पारीक, भव्य भाटी, महेंद्र भादू, रतनलाल जैपाल, नरपतसिंह भाटी, मुकेश मेघवाल आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page