हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहनआचार्य, hellobikaner.com राजकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजगढ़ की कक्षा 8 की छात्राएं यामिनी व दिगान्तिका आज राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजनान्तर्गत भारत भ्रमण के लिए रवाना हुई।
मीडिया प्रभारी विमलेश चंद्र ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम विकास योजनान्तर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्रा दिगान्तिका एवं एकल देश भक्ति गायन में यामिनी के अव्वल रहने पर इनका चयन भारत भ्रमण हेतु हुआ है।
5 जनवरी से 14 जनवरी तक छात्राएं भारत भ्रमण के अंतर्गत चूरू से मंदसौर, नांदेड़, मैसूर, रामेश्वरम, होसपेर,नासिक के भ्रमण पर रहेंगी। प्रधानाचार्य डॉ. सुशीला मदन बलौदा एवं प्रभारी मोहम्मद तौफिक ने भारत भ्रमण हेतु रवाना हुई दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण से सीखा गया ज्ञान स्थायी होता है । अतः छात्राएं आनन्द के साथ भ्रमण करें ।