Share

ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की बैठक में दिए निर्देश

बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के तहत जिले के प्रत्येक राजस्व गांव में कार्य करवाएं जाएंगे तथा जून माह में दो लाख लोगों को योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। गौतम ने बताया कि इसके लिए सभी विकास अधिकारियों को लक्ष्य दिए गए हैं।
गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए यह बात कही। गौतम ने कहा कि मनरेगा में जरूरतमंद को रोजगार देना सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत किसी भी स्तर पर कोताही मिली तो मेड से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों तक नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। योजना का लक्ष्य सभी जरूरतमंद लोगों को रोजगार मुहैया करवाना है।
इसे ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी मनरेगा के कार्य को उत्साह व प्राथमिकता से करें। मनरेगा, पीएमएवाई तथा बीएडीपी में जो निर्माण कार्य हो रहे हैं उन्हें पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाए। ग्राम पंचायत के लिए जो नवीन भवन निर्माण के कार्य स्वीकृत है वे शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएं तथा यह भी सुनिश्चित कर लें कि यदि किसी ग्राम पंचायत में स्कूल का कोई भवन रिक्त हो तो उस भवन में नवीन ग्राम पंचायत भवन के रूप में सचालन करें। बीकानेर नोखा व श्रीडूंगरगढ़ में मनरेगा के तहत कार्य कम हुए हैं यहां विशेष ध्यान दिया जाए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page