Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,                                                       बीकानेर।  बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में भारतमाला हाईवे पर दो ट्रकों में हुई भिंडत में ड्राइवर जिंदा जल गया। जबकि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बीकानेर जिले से गुजरने वाले जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस हाइवे पर जैतपुर के ट्रक खराब होने के बाद ट्रक ड्राइवर व खलासी ठीक करने में जुटे हुए थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

दरअसल पीछे से आ रहा ट्रक तेज गति से था जिसके चलते खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारने के साथ ही दोनों ट्रकों में आग लग गई। घटना में पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर ट्रक के अंदर ही जल गया, जबकि बाहर खड़े ट्रक को ठीक कर रहे ट्रक चालक और परिचालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद महाजन थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया और फायर ब्रिगेड ने दोनों ट्रकों की आग पर काबू पाया। फिलहाल दोनों ट्रकों को पुलिस ने क्रेन बुलाकर हटाने की कार्रवाई की है। हालांकि घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page