Passenger plane

Share

जयपुर (हैलो bikaner)। मेंवाड़ को दक्षिण भारत से जोडने के लिये  उदयपुर से चेन्नई के लिये नियमित नई फ्लाइट प्रारंभ हो चुकी है। चित्तौडगढ़ सांसद तथा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा की सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री सी.पी.जोशी ने बताया की गुरूवार को इंडिगो एयरलाईन की 6ई442 विमान चेन्नई से उदयपुर के लिये पंहुचा। यह हवाई सेवा उदयपुर को दक्षिण भारत के चेन्नई से जोड़ रही है जिससे उदयपुर तथा चैन्नई के बीच व्यापार तथा पर्टयन के लिये नये आयाम स्थापित होगें।

 

इस नई हवाई उड़ान के लिये सांसद श्री जोशी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय उड्डयन मंत्री श्री अशोेक गजपति राजु, राज्यमंत्री श्री जयन्त सिन्हा तथा मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त किया तथा साथ में उड्डयन मंत्री से उदयपुर से बेंगलोर के लिये भी नियमित उड़ान को शीघ्र प्रारंभ करवानें हेतु निवेदन किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page