सीबीएसई ने गुरुवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2017 के रिजल्ट का एलान किया। उदयपुर के कल्पित वीरवल ने 1st रैंक हासिल की है। कल्पित ने 360 में से 360 नंबर हासिल किए। जेईई के एग्जाम में यह पहली बार हुआ है कि किसी स्टूडेंट ने फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स में 120 में से 120 नंबर हासिल किए हैं। इससे पहले कल्पित इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम में भी टॉप कर चुके हैं।
– ऑफलाइन बेस्ड जेईई मेन एग्जाम 2 अप्रैल 2017 को और ऑनलाइन एग्जाम 8 और 9 अप्रैल 2017 को हुआ था। इसमें 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। देशभर में 1781 सेंटर्स बनाए गए थे।
– जेईई मेन क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड 2017 में हिस्सा ले सकेंगे। जेईई एग्जाम के जरिए IITs, NITs, IITs और दूसरे गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन होता है।
19 प्वाइंट कटऑफ गिरी
– उधर, इस साल जेईई एडवांस क्वालीफाई की कटऑफ गिरी है। पिछले साल 100 नंबर पर जनरल कैटेगिरी के छात्रों ने एडवांस के लिए क्वालीफाई किया था। इस साल यह कट ऑफ 81 पर आ गई है। कट ऑफ स्कोर के मुताबिक, फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगिरी का कट ऑफ स्कोर एक प्वाइंट रहा है। दूसरी केटेगिरी की कट ऑफ में भी गिरावट हुई है।
– उधर, इस साल जेईई एडवांस क्वालीफाई की कटऑफ गिरी है। पिछले साल 100 नंबर पर जनरल कैटेगिरी के छात्रों ने एडवांस के लिए क्वालीफाई किया था। इस साल यह कट ऑफ 81 पर आ गई है। कट ऑफ स्कोर के मुताबिक, फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगिरी का कट ऑफ स्कोर एक प्वाइंट रहा है। दूसरी केटेगिरी की कट ऑफ में भी गिरावट हुई है।