hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राजस्थान में होने विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी उत्तरप्रदेश, गुजरात व हरियाणा के 200 विधायकों को राजस्थान में पार्टी के संगठन को मजबूत करने  और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बने इसके लिए भेजा गया है।

 

 

इन भाजपा विधायकों ने राजस्थान के सभी 200 सीटों पर जाकर अपना काम शुरू कर दिया है इसी क्रम में बीकानेर की  पश्चिम विधासभा में पिछले पांच दिन से गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया बीकानेर पश्चिम विधानसभा में विधानसभा स्तरीय बैठकें कर रहे है।

 

बीकानेर पश्चिम से भाजपा के लिए अपनी दावेदारी पेश करने वाले दिलीप जोशी ने गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया का स्थानीय जोशीवाडा के पंच निवास में भव्य स्वागत किया। इस दौरान सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ दिलीप जोशी ने विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

 

इस दौरान विधायक हिरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा राजस्थान में एक मजबूत व भयमुक्त सरकार बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को एकजुट होकर लगना होगा तभी राजस्थान में कमल खिलेगा, यूपी के अनुभव साझा करते हुए तेवतिया ने कहा जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब एक परिवार के सभी लोग अपने आपको मुख्यमंत्री समझते थे। जब से भाजपा की सरकार बनी है माफियाओं को चुन चुनकर खत्म किया है एक भयमुक्त वातावरण आज यूपी में है राजस्थान कांग्रेस राज में आज जगह-जगह गोलियां चल रही है हर तरफ भय का माहौल है हमे हमारे बच्चो के हाथ में डंडा या बंदूक नही चाइए हमे उनके हाथ में कलम चाहिए तो कमल खिलाना होगा भाजपा को लाना होगा।

 

भाजपा नेता दिलीप जोशी ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा की जमीनी हकीकत से विधायक तेवतिया को अवगत करवाया और विधायक तेवतिया की बात पर सहमती जताते हुए कहा की बीकानेर में भी बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लगना होगा तभी राजस्थान में कमल खिलेगा। जोशी ने कहा की राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है।

 

इस दौरान कर्मचारी नेता शंकर पुरोहित, कमल श्रीमाली, दिनेश कल्ला, सुशील पुरोहित, रवि स्वामी, मोहनलाल वेद, प्रकाश, दुर्गादास किराडू, ज्योतिष भरत पुरोहित, टीपू रहमान, मुशताक अहमद, हरि किशन, सुनिल पुरोहित, महेंद्र हर्ष, भरत जोशी,  सैयद अली, जितेंद्र, नरेंद्र आचार्य, दुर्गादास आचार्य, कर्मचारी नेता साहिल बोड़ा, राहुल, कमल आचार्य, अनिल हर्ष, विजय जोशी,  समाज सेवी बृजमोहन आचार्य, प्रहलाद आचार्य, हिंदू नेता किशन लाल जोशी,  किशन घंटी, सनी व्यास, सगीत कलाकार मौसिन खान, हसमत अली, अमान अली, नावेद व आबिद सहित सैकडो लोगों उपस्थित रहें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page