hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2024-25 में नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था का प्रस्ताव किया गया है जिसमें करदाताओं को 17500 रुपए का लाभ होगा।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में पेश केंद्रीय बजट में कहा कि नई कर व्यवस्था से सरकार को 7000 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा और चार करोड़ वेतनभोगियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा।


केंद्रीय बजट के अनुसार व्यक्तिगत आय पर मानक कटौती 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 75 हजार रुपए कर दी गयी है। इससे निजी करदाता को 17500 रुपए का लाभ होगा। इसके अलावा परिवार पेंशन में कटौती की सीमा 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी गयी है।


नई कर व्यवस्था इस प्रकार होगी —-
आय………………………………………………..कर
0 से तीन लाख रुपए……………………………..00
तीन लाख से सात लाख रुपए……………………05 प्रतिशत
सात लाख से 10 लाख रुपए…………………….10 प्रतिशत
10 लाख से 12 लाख रुपए……………………….15 प्रतिशत
12 लाख से 15 लाख रुपए………………………..20 प्रतिशत
15 लाख से अधिक…………………………………30 प्रतिशत

About The Author

Share

You cannot copy content of this page