hellobikaner.in

Share

तेज अंधड़ के चलते आगरा के भीम नगर में हादसा

मुख्य मंच पर गिरे टेंट और पिलर

मंच पर केंद्रीय मंत्री उस वक़्त दे रहे थे सम्बोधन

कल देर रात एक कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा

केंद्रीय मंत्री अपने निजी स्टाफ़ के साथ सकुशल

 

बीकानेर hellobikaner.in  तेज अधंड के कारण लगातार हादसे हो रहे है, तेज आंधी के साथ बनने वाले बंवडर काफी खतरनाक साबीत हो रहे है। क्षेत्र के गांव लाछडसर में इस बंवडर के कारण डांस फ्लोर गिरने से एक व्यक्ति की मौत व तीन गंभीर घायलों की खबर के बाद बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के कार्यक्रम में ऐसा ही हादसा होने की सूचना आ रही है।

 

मेघवाल शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के आगरा में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। आगरा के नगला पदमा में विशेष रूप से सजाई गई भीमनगरी में आयोजित पुरे उत्तर भार में प्रसिद्ध इस तीन दिवसीय समारोह के उदघाटन के मौके पर मंच पर नेताओं के बैठने के स्थान पर बंवडर के कारण लाईटिंग के लिए लगाई गई चैनर गिर गई।

 

यह तो गनीमत रही कि हादसे के वक्त मेघवाल अपना भाषण देने के लिए अपने स्थान से उठ कर माईक पर गए हुए थे एवं इस कारण वह चैनल गिरने की जगह पर नहीं थे। अगर मेघवाल उस वक्त भाषण नहीं दे रहे होते तो वह भी इस हादसे की चपेट में आ जाते। बताया जा रहा है कि मेघवाल इस आयोजन में रात नौ बजे पहुंचे थे एवं रात करीब पौने दस बजे मेघवाल भाषण देने के लिए माईक पर पहुंचें तो तेज हवाओं के बाद लाईट चली गई। इस पर मेघवाल ने अपना भाषण रोक दिया एवं लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही मंच पर लाईटिंग का चैनल गिर गया।

मंच पर पहली कतार में जो सोफे थे लोहे का लाइटिंग सेट सीधा उनके ऊपर गिरा, जिससे करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। कई लोगों के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। इस हादसे में भीमनगरी स्थानीय कमेटी के अध्यक्ष के भतीजे राजू गौतम निवासी सेवला की मौत हो गई। वहीं घायलों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page