Share

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर शहरी परकोटे के मोहता चौक स्थित लगभग सौ साल पुराने हनुमान मंदिर में विशाल प्रतिमा है जहाँ पर प्रतिदिन हजारों भक्त दर्शन के लिए आते है वैसे तो इस मंदिर में आये दिन कई आयोजन होते रहते है लेकिन आज एक अनूठा आयोजन हुआ यहाँ स्थित हनुमान विशाल प्रतिमा को 21 प्रकार के बने रोटों का भोग लगाया गया।

मन्दिर के पुजारी दामोदर दास ओझा व पुजारी श्याम सुंदर ओझा ने बताया कि यह अनूठा आयोजन आशाराम जोशी, लक्ष्मीनारायण जोशी उर्फ मनका महाराज, बजरंग मोहता, घनश्याम लखानी, गिरधर दास मोहता, दाऊलाल बिहाणी, प्रेमरतन जोशी, बसन्त आचार्य, दिनेश पुरोहित, राजेन्द्र पुरोहित आदि पदाधिकारियों की देखरेख में हुआ।

21 प्रकार के रोटे बनाने में कारीगर देवचंद छंगाणी का खासतौर से सहयोग रहा। वहीं, रोटों की पूरे मनोयोग से सजावट करने वाली टीम में शामिल संजय जोशी, पिन्टू ओझा, जेठमल जोशी, डाल चन्द करनाणी, पंडित ललन जोशी, ललित जोशी, अजय ओझा, गोपाल ओझा, भैरव ओझा, रवि बोडा सहित अन्‍य भक्‍त शामिल थे।

चार दिन से लापता बालक आज जोधपुर में मिला

About The Author

Share

You cannot copy content of this page