जयपुर hellobikaner.com राजस्थान में इस बार मानसून की अच्छी बरसात के कारण मरुस्थलीय जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर जिलों सहित नौ जिलों में अब तक असामान्य वर्षा हो चुकी हैं जबकि बारह जिलों में सामान्य से अधिक एवं इतने ही जिलों में सामान्य बारिश हुई हैं और प्रदेश में किसी जिले में बरसात की कमी नहीं हैं।
जल संसाधन विभाग के अनुसार प्रदेश में गत एक जून से अब तक 287़ 65 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है जो इस दौरान सामान्य वर्षा 212़ 42 मिलीमीटर की तुलना में 35़ 4 प्रतिशत अधिक हैं। इस दौरान मरुस्थलीय एवं सीमांत जैसलमेर में सामान्य वर्षा 69़ 60 मिलीमीटर की जगह 166़ 17 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 138़ 7 प्रतिशत अधिक हैं। इसी तरह बीकानेर में सामान्य 116़ 70 की तुलना में 277़ 78 मिलीमीटर वर्षा हुई जो सामान्य से 138 प्रतिशत ज्यादा है। गंगानगर में अब तक 205़ 16 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी जो सामान्य 93़ 10 मिलीमीटर से 120़ 4 प्रतिशत अधिक हैं। चुरु में सामान्य वर्षा 158़ 60 मिलीमीटर की तुलना में अब तक 348़ 71 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 119़ 9 प्रतिशत ज्यादा रही।
इन जिलों के अलावा इस दौरान नागौर, सीकर, कोटा, बूंदी एवं झालावाड़ जिलों में भी सामान्य वर्षा से 60 प्रतिशत से अधिक बरसात दर्ज की गई। इसके अलावा प्रदेश में इस दौरान 12 जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, राजसमंद, टोंक एवं उदयपुर में अब तक सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी हैं जबकि
बारह जिलों अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालोर, करौली, पाली, प्रतापगढ़ ,सवाईमाधोपुर एवं सिरोही में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई हैं।
इस बार इस दौरान किसी भी जिले में बारिश की कमी दर्ज नहीं की गई हैं जबकि पिछले वर्ष इस दौरान 26 जिलों में बरसात की कमी बनी हुई थी और केवल एक जिले में असामान्य एवं छह जिलों में सामान्य बारिश ही हुई।
मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी रहने से राज्य के बांधों में भी पानी की आवक बढ़ी और पिछले चौबीस घंटों में बांधों में 143़ 24 एमक्यूएम पानी आया। इससे बांधों का जलस्तर बढ़कर 6316़ 49 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता 12608़ 29 एमक्यूएम का 50़ 10 प्रतिशत हैं। राज्य में गत चौबीस घंटों में नौ बांधों के और लबालब होने से अब तक इस दौरान छोटे बड़े 46 बांध लबालब हो चुके है जबकि 351 आंशिक रुप से भर चुके हैं। अभी भी 308 बांध खाली हैं जबकि 11 बांधों की स्थिति के बारे में विभाग के पास कोई सूचना नहीं हैं।
राजधानी जयपुर सहित कई जिलों को पेयजल उपलब्ध कराने वाले टोंक जिले के बिसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ी हैं और चौबीस घंटों में 15033़ 47 क्यूसेक पानी की आवक होने से इसका जल स्तर बढ़कर 309़ 72 आरएल मीटर पहुंच गया। इस बांध की भराव क्षमता 315़ 50 आरएल मीटर हैं।
अच्छी बरसात के कारण कोटा जिले में कोटा बैराज बांध का एक गेट खोलकर 2488 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही हैं। इसी तरह झालावाड़ जिले के कालीसिंध से चार गेट खोलकर 45221 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
राज्य में इस दौरान झालावाड़ जिले के रायपुर में इस सीजन में सर्वाधिक 796 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई हैं जबकि इस दौरान एक दिन की सर्वाधिक बरसात 260 मिलीमीटर गत 15 जुलाई को गंगानगर में रिकॉर्ड की गई है।