Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेर में अब संभागीय आयुक्त जिम्मा आईएएस उर्मिला राजोरिया को दिया गया है। राजस्थान में चुनावों से पहले तबादलों का दौर चल रहा है। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात को तीन आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है।

 

 

 

संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार भानू प्रकाश एटूरू को बीकानेर संभागीय आयुक्त पद से हटाकर गृह विभाग जयपुर में शासन सचिव लगाया गया है। वहीं वे.सरवण कुमार को शासन सचिव गृह विभाग के पद से हटाकर आयुक्त विभागीय जांच, जयपुर लगाया गया है।

 

 

 

गौरतलब है कि बीते दिनों बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज.के पवन का तबादला कर दिया गया था, उनके स्थान पर भानू प्रकाश एटूरू को लगाया गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। अब नई संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया होंगी।

 

 

336 RAS के तबादलों से बीकानेर प्रशासन में हुआ बड़ा बदलाव 

देर रात तीन आईईएस व 336 RAS अधिकारियों के बल्क तबादलों ने बीकानेर प्रशासन में भी भारी फेरबदल कर दिया गया। बीकानेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी अब अजीत सिंह राजावत संभालेंगे। वर्तमान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजीजुल हसन गौरी(ए एच गौरी) को राजावत के स्थान पर अतिरिक्त आयुक्त(प्रशासन) आबकारी विभाग, बीकानेर लगाया गया है।

 

 

 

वहीं सुनीता चौधरी को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर से हनुमानगढ़ जिला परिषद सीईओ, नरेंद्र पाल सिंह को उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग बीकानेर से अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन कम राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर, एडीएम बूंदी वीरेंद्र सिंह चौधरी को राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर, एडीएम सिटी बीकानेर हरिसिंह मीणा को एडीएम सतर्कता श्रीगंगानगर, रामरतन सौंकरिया को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन कम राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर से उप महानिरीक्षक पंजीयक एवं मुद्रांक बीकानेर, ओमप्रकाश पंचम को एडीएम बीकानेर से सचिव यूआईटी श्रीगंगानगर, रामस्वरूप चौहान को राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर से अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन सतर्कता बीकानेर, अशोक सांगवा को रजिस्ट्रार बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर से एडीएम फलौदी, हनुमानगढ़ एडीएम प्रतिभा देवठिया को एडीएम बीकानेर, जगदीश प्रसाद गौड़ को एडीएम झुंझुनूं से एडीएम सिटी बीकानेर, मुकेश बारेठ को यूआईटी सचिव श्रीगंगानगर से यूआईटी सचिव बीकानेर, यशपाल आहूजा को उपमहानिरीक्षक पंजीयक एवं मुद्रांक बीकानेर से रजिस्ट्रार बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, अवि गर्ग को एसडीएम हनुमानगढ़ से जिला रसद अधिकारी बीकानेर, अर्पिता सोनी को सहायक आयुक्त उपनिवेशन से एडीएम सूरतगढ़, सुभाष कुमार को एसडीएम तारानगर से एसडीएम कोलायत, प्रदीप कुमार को एसडीएम कोलायत से एसडीएम सिवाना बाड़मेर, शारदा चौधरी को उप निदेशक महिला एवं बाल कल्याण विभाग से सहायक आयुक्त सतर्कता उपनिवेशन बीकानेर, रमेश देव को एसडीएम संगरिया से बज्जू एसडीएम, पंकज शर्मा को जिला रसद अधिकारी बीकानेर से एसडीएम नागौर, पवन कुमार को एसडीएम पद्मपुर से एसडीएम बीकानेर उत्तर, अशोक कुमार को एसडीएम बीकानेर उत्तर से पाली एसडीएम, मनोज खेमदा को एसडीएम बालेसर से एसडीएम पूगल, हरि सिंह शेखावत को एसडीएम बज्जू से एसडीएम बदनोर, रोहित चौहान को उपायुक्त नगर निगम जोधपुर से उपायुक्त नगर निगम बीकानेर, सुमन शर्मा को उपायुक्त नगर निगम बीकानेर से सहायक कलेक्टर बीकानेर, राजेन्द्र कुमार को उपायुक्त नगर निगम बीकानेर से एसडीएम भींडर उदयपुर व अजीत कुमार गोदारा को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर लगाया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page