छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में 14 नवंबर को वैश्विक उद्यमी शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की सलाहकार और बेटी इवांका ट्रंप आएंगी। सोमवार को यह जानकारी जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौरव सिंह ने दी। उन्होंने आगे कहा कि इवांका की विशेष रुचि आदिवासी हस्तशिल्प व उत्पादों में ज्यादा है। वह यहां जैविक उत्पादों को भी देखेंगी।
यह पहला मौका होगा जब यूरोप से निकल कर वैश्विक उद्यमी शिखर सम्मेलन किसी दूसरे देश में होने जा रहा है। भारत सरकार के आमंत्रण पर यह आठवां सम्मेलन देश के 22 स्थानों पर आयोजित होगा। इसमें देश-विदेश के उद्यमी शामिल होकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। देश-विदेश के उत्पादों के बीच बस्तर के जैविक उत्पाद अपनी जगह बनाएंगे। पूरी दुनिया दंतेवाड़ा को और यहां के जैविक उत्पादों को करीब से देखेगी और जानेगी। दंतेवाड़ा में होने वाले सम्मेलन का अभी आगाज भर है। यहां के जैविक उत्पाद हैदराबाद में पहले से ही जगह बना चुके हैं। भूमगादी के जैविक उत्पादों के लिए हैदराबाद की कई कंपनियां संपर्क कर रही हैं।
इस सम्मेलन के बाद हैदराबाद की और नामी कंपनियां निवेश के लिए सामने आएंगी। हैदराबाद सम्मेलन के लिए 14 मिनट की लघु फिल्म तैयार की जाएगी, जिसमें दंतेवाड़ा के उत्पादों को दिखाया जाएगा। इस लघु फिल्म को समिट की वेबसाइट में जगह मिली है, जिसका प्रसारण हैदराबाद में अतिथियों के समक्ष होगा। बस्तर जैविक उत्पादों की खान है। यहां कोदों, कुटकी और रागी जैसी फसलें बहुतायत से होती हैं। इसकी पूरी दुनिया दीवानी है। लोग जैविक उत्पादों की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में बस्तर के ये विशुध्द उत्पाद यहां आने वाले लोगों के लिए विशेष उपयोगी साबित होंगे।
राज्य के वैज्ञानिकों का दावा है कि इन वस्तुओं को खाने मात्र से ही मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग के अलावा तमाम बीमारियों से भी निजात मिलेगी। यदि ऐसा होता है तो फिर यह शिखर सम्मेलन उन आदिवासियों के लिए वरदान साबित होगा, जिनके उत्पादों को लोग औने-पौने दामों के खरीद कर मुनाफाखोरी करते आ रहे थे।