Share

बीकानेर। स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में 14 नवंबर को दोस्ती कल्ब के तत्वावधान में शुरू हुआ पुष्करणा प्रीमियर लीग 2018 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 27 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए अतिथि के रूप में राजकुमार किराडू, सुनिल जी, श्रीबल्लभ व्यास, शिवकुमार बीस्सा, शत्रुघन ओझा मौजूद रहे। अतिथियों ने प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहुची वीरदल और एसपीएल के बीच ट्रॉस करवाया।

फाइनल मुकाबले में वीरदल ने ट्रॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवें 8 विकेट गवाकर निर्धारित 20 ओवरों में राजेश रंगा के शानदार  41 रनों से 162 रनों का लक्ष्य एसपीएल के सामने रखा। एसपीएल की तरफ से अभिषेक और प्रलाद किराडू ने 2-2 विकेट लिए। 162 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी एसपीएल की टीम 13.4 ओवरों में मात्र 87 रन पर ही सिमट गई। एसपीएल की तरफ से योगेश किराडू ने शानदार 15 गेदों में 5 छक्कों की मदद से 40 रनों का योगदान दिया। वीरदल ने फाइनल मुकाबला 74 रनों से जीत खिताब अपने नाम कर लिया। वीरदल के राजेश रंगा को फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

प्रतियोगिता में इनका प्रदर्शन रहा शानदार
आयोजको ने बताया कि प्रतियोगिता में बेस्ट बेस्टमैन वीरदल के राजकुमार रहे वही बेस्ट बॉलर मण्डोर क्रिकेट के गोपाल बीस्सा रहे। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वीरदल के अभिषेक हर्ष को दिया गया। इन सभी खिलाड़ियों को मोमेटों के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गये। फाइनल मैच में अंपायर की भुमिका में निरज-सचिन मारू रहे वही पूरी प्रतियोगिता में ऑन लाइन स्कॉरींग करने के लिए रविकांत आचार्य को भी मोमेंटो प्रदान किया गया।

पुष्करणा समाज के गणमान्य पहुचे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने
इस प्रतियोगिता के आयोजक सीताराम, दाऊ, राजेश, दिनेश, रवि, गणेश, केशु, गोविन्द ने बताया कि फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पुष्करणा समाज के राजेश चूरा, कन्हैयलाल कल्ला, महेन्द्र व्यास, अशोक भादाणी, अरूण व्यास, बद्रीदास व्यास, कैलाश-अशोक पुरोहित अतिथि के रूप में मौजूद रहें। आयोजक रेड, शंकर, गोविन्द, रविकान्त ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच के अनुसार कुल 25 मैन ऑफ द मैच के ट्रेक शूट व मोमेंटो के रूप व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21000 हजार रूपए का नगद पुरस्कार व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11000 रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मैच के दौरान लगाए गए प्रत्येक 6 व 4 के गणेश श्याम सुन्दर की तरफ से नकद पुरस्कार व व्यक्तिगत टी-शर्ट का पुरस्कार भी दिया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन रोहित बोड़ा ने किया।

वीडियो : 2

PPL 2018 FinalPushkarna Stadium, Bikaner

HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಭಾನುವಾರ, ನವೆಂಬರ್ 25, 2018

 

वीडियो : 1

PPL 2018 FinalPushkarna Stadium, Bikaner

HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ನವೆಂಬರ್ 24, 2018

About The Author

Share

You cannot copy content of this page