जयपुर। प्रदेश में लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है कही हल्की तो कही जबरदस्त बारिश की ख़बरें सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर खत्म हो रहा है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर राजस्थान पर मंगलवार से दिखाई देगा। इस मानसून पहली बार अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर राजस्थान के अधिकतर भागों पर दिखाई देगा।
राजस्थान में 15 और 16 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में अति भारी बारिश होगी। माना जा रहा है कि मानसून की अब तक की सबसे अधिक बारिश 15 सितंबर को हो सकती है। ऐसा पूर्वी राजस्थान के ऊपर अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बनने से होगा। उधर, पश्चिमी राजस्थान में भी तीन-चार स्थानों पर भारी बारिश होगी।
15 सितंबर को राजस्थान में अति भारी बारिश का जोर रहेगा। पूर्वी राजस्थान में अत्यंत कम दबाव क्षेत्र का असर 4 से 5 दिन तक रहेगा। ऐसे में राजस्थान में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।
14 सितंबर को जालौर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।
15 सितंबर को सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, भीलवाड़ा, राजसमंद, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर, दौसा, धोलपुर, जालौर और पाली में भारी बारिश होगी। उदयपुर व सिरोही में भारी से अति भारी बारिश होगी। जबकि राजसमंद, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जालौर, पाली व बाड़मेर में भारी बारिश की संभावना है।
16 सितंबर को उदयपुर और सिरोही में अति भारी बारिश होगी। जबकि राजसमंद, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जालौर, पाली और बाड़मेर में भारी बारिश की संभावना है।