Share

 

हैलो बीकानेर, सादुलपुर,अविनाश के.आचार्य। राजगढ तहसील के गांव हमीरवास स्थित श्री हनुमान मन्दिर में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक राजगढ विहिप के संरक्षक अनिल शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के झूंझूंनू जिला मंत्री सीएम भार्गव एवं विशिष्ट अतिथि मद मंदिर सह प्रमुख नरेंद्र भारतीय थे। विहिप के प्रखण्ड मंत्री प्रवीण सरदारपुरा ने हैलो बीकानेर के अविनाश आचार्य को बताया कि मासिक बैठक में विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री गजानंद के आदेशानुसार झूंझूंनूं के विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सीएम भार्गव ने हमीरवास खंड की विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की कार्यकारिणी का गठन किया। विश्व हिंदू परिषद की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर निहाल सिंह पीटीआई,उपाध्यक्ष पद पर पूर्व सरपंच राजवीर शर्मा,बलबीर जोगी को नियुक्त किया तथा सह मंत्री सुरेंद्र प्रजापत,भगवान सिंह मेहरा,मद मंदिर सह प्रमुख अशोक मेहरा को नियुक्त किया गया। इसी प्रकार बजरंग दल खंड हमीरवास का गठन किया गया जिसमे सुमित पूनिया को खंड संयोजक,संदीप कुमार को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के दौरान अनिल शास्त्री ने भगवान श्रीराम का उच्चारण किया एवं विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला वहीेंं विश्व हिंदू परिषद के झूंझूंनू जिला मंत्री सीएम भार्गव ने कहा कि हिंदुओं को जातिवाद से ऊपर उठकर सभी को ऊंच नीच का भेदभाव मिटाकर मिल जुलकर एक साथ रहना चाहिए। विहिप के प्रखण्ड मंत्री प्रवीण सरदारपुरा ने बताया कि हमारा उदेश्य आने वाले नए साल तक राजगढ़ प्रखण्ड में 20 हजार कार्यकर्ता बनाने के लिए विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जन सम्पर्क में लगे हुए है। इस अवसर पर अशोक मेहरा,गजेसिंह पूनियां,सुरेंद्र मास्टर,राजपाल मास्टर,विकास कुमार, दिनेश कुमार,अनिल पूनियां सरदारपुरा,सतबीर मेहरा,सचिन सांगवान सहित अनेक लोग मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page