hellobikaner.in

Share
बीकानेर hellobikaner.in  कोलायत विधानसभा क्षेत्र के नयागांव में इन दिनों कम वोल्टेज एवं सही लोड नहीं मिलने के कारण कृषि कनेक्शनों के माध्यम से होने वाली फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।
सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि कम वोल्टेज के कारण गांव में बार बार ट्रांसफार्मर जल जाते हैं, 6 माह पूर्व नयागांव में दो फीडर लगाने की स्वीकृति है किंतु अभी भी प्रकरण लम्बित है, एक फीडर पर अत्यधिक लोड होने के कारण वोल्टेज की समस्या हमेशा रहती है आदि मांगों को लेकर नयागांव के ग्रामीणों ने बीकानेर अधीक्षण अभियंता कार्यालय जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना आक्रोश प्रकट किया।
मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य डूंगरसिंह नयागांव ने दुरभाष पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी को मौके से वोल्टेज की समस्या एवं विद्युत विभाग की हठधर्मिता के बारे में बताया तो पूर्व मंत्री भाटी ने अधीक्षण अभियंता को फोन पर निर्देशित किया जिस पर अभियंता ने सात दिवस के भीतर नया फीडर लगाकर वोल्टेज की समस्या खत्म करने का सकारात्मक आश्वासन दिया।
प्रदर्शन करने वालों में नयागांव के दिलीप सिंह भाटी (जय भवानी साफा हाउस), भोमसिंह भाटी, भादर सिंह भाटी, भगवानाराम मेघवाल, बाबूलाल ब्राह्मण, शैतान सिंह भाटी, आसूसिंह भाटी, सीताराम माली सहित कई ग्रामीण एवं युवा शामिल रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page