देश की टेलिकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों जबरजस्त प्रितिस्पर्धा देखने को मिल रही है। रिलायंस जियो की फ्री कॉलिंग और डेटा ऑफर के बाद अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी तरह तरह के प्लान लांच करके ग्राहकों को आकर्षित करने की भरपूर कोशिश कर रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को वोडाफोन ने कहा कि वह शनिवार को प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए ‘सुपरऑवर’ लांच करेगी. इसके तहत उपभोक्ता 16 रुपये में एक घंटे तक असीमित डेटा का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 2जी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे कस्टमर्स 5 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से इसका लाभ ले सकेंगे. वहीँ वोडाफोन के नेटवर्क में ही 7 रुपये में असीमित वॉयस कॉल की पेशकश भी की गई है। इसकी वैधता एक घंटे की होगी। वोडाफोन इंडिया के चीफ कमर्शल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा, “सुपर ऑवर के साथ हम उन सभी बाधाओं को दूर करना चाहते हैं जो उपभोक्ताओं को इंटरनेट का इस्तेमाल करने से रोकती हैं. सुपरआवर के तहत आप एक घंटे तक निश्चित मूल्य पर जितना चाहें उतने डेटा का इस्तेमाल या डाउनलोड कर सकते हैं।