Share

रिलायंस जियो से मुकाबले और नए ग्राहकों को लुभाने के लिए वोडाफोन ने दो नए 4G प्लान मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें से एक प्लान की कीमत 496 रुपये तय की गई है जबकि दूसरे की 177 रुपये। 496 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 1 जीबी रोजाना की डेली लिमिट के साथ 84 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिनों की है। वहीं अगर 177 रुपये के प्लान की बात की जाए तो इसमें ग्राहक को 1 जीबी रोजाना की डेली लिमिट के साथ 28 जीबी डाटा मिलेगा।

जियो से सस्ता : अगर जियो के प्लान से वोडाफोन के नए प्लान की तुलना की जाए तो वोडाफोन का 177 रुपये के प्लान काफी सस्ता है। जियो का 28 दिन का प्लान 149 रुपये का जरूर है लेकिन इसमें ग्राहको को सिर्फ 4.2 जीबी डाटा ही मिलता है। वहीं जेली लिमिट भी सिर्फ 0.15 जीबी की होती है। जब कि वोडाफोन 177 रुपये में 1 जीबी डेली लिमिट के साथ 28 जीबी डाटा दे रहा है।

लेकिन ये प्लान अभी भी महंगा: वोडाफोन का 177 रुपये का प्लान जियो से सस्ता जरूर है लेकिन कंपनी का 496 रुपये का प्लान अभी भी जियो से महंगा है। जहां वोडाफोन 496 रुपये लेकर ग्राहकों को 84 जीबी डाटा ऑफर कर रही है वहीं जियो सिर्फ 449 रुपये में अपने ग्राहकों को 84 जीबी डाटा दे रहा है।

399 रुपये का प्लान भी मार्केट में:

वोडाफोन ने इसके साथ ही एक 399 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया है। 6 महीने की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को 90 जीबी 4G डाटा मिलेगा। खास बात यह है कि इस डाटा पर किसी भी तरह की डेली लिमिट नहीं होगी। यानी कि आप चाहें तो इस 90 जीबी डाटा को एक दिन में खत्म कर दें या फिर 6 महीने तक यूज करें। इसके साथ ही ग्राहकों को 6 महीने तक किसी भी नेटवर्क पर लोकल या एसटीडी काल की असीमित सुविधा भी मिलेगी। साभार : वन इंडिया

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page