Share
बीकानेर । जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने शुक्रवार को बीकानेर विचार मंच द्वारा प्रकाशित ‘मतदाता जागरुकता पेम्पलेट्स’ का विमोचन किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप की गतिविधियां सतत रूप से आयोजित की जा रही हैं। जागरुकता के विभिन्न माध्यमों से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने के प्रयास किए गए हैं।

निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

सतरंगी सप्ताह के दौरान इसमें और अधिक गति लाई जाएगी। इस अवधि में मतदान केन्द्र, विधानसभा तथा जिला स्तर पर कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता के अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण हैं। संस्थाएं आगे आएं और लोकतंत्र के महात्यौहार में भागीदारी बढ़ाने के अभियान में भागीदारी निभाएं।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने कहा कि सतत गतिविधियों से मतदाताओं में जागरुकता बढ़ी है। निर्वाचन तक इस उत्साह को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं भी मतदाताओं के बीच जाएं और मतदान के लिए प्रेरित करे। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि अभियान से लगातार संस्थाएं जुड़ रही हैं। मतदाता जागरुकता के लिए किए गए नवाचार प्रदेश स्तर पर सराहे गए हैं। उन्होंने कहा कि सतरंगी सप्ताह के दौरान भी इन संस्थाओं की भागीदारी के प्रयास होंगे।
बीकानेर विचार मंच के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा मतदाता जागरुकता से संबंधित पांच हजार पेम्पलेट्स छपवाए गए हैं। घर-घर संपर्क करते हुए इनका वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों से पूर्व भी संस्था द्वारा जागरुकता की गतिविधियां चलाई गई थी। शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को संस्था की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।
इस दौरान शिवचंद तिवाड़ी, भानू प्रकाश शर्मा, गणेश गुप्ता, रघुनाथ सिंह सोलंकी, संजय शर्मा, पीयूष गौड़, प्रदीप महर्षि तथा राहुल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page