Share

हैलो बीकानेर,। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना उपनिवेशन क्षेत्र में कृषि भूमि आवंटन पर बकाया किस्तो पर ब्याज माफ़ी छूट 30 जून 2017 तक देने के लिए शहर जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मुख्य सचिव ओ.पी मीणा को अलग अलग पत्र भेजकर कहा की उपनिवेशन विभाग की बीकानेर और जैसलमेर में करीब 15 हजार किसान ब्याज माफ़ी छूट से वंचित है। गौरतलब है की राज्य सरकार के द्वारा 31 जनवरी 2017 एक माह के लिए छूट दी गई थी।जो किसानो के लिए पर्याप्त समय नही थी। श्रीमती गौड़ ने किसानो का पक्ष रखते हुए कहा की किसान नोट बंदी की मार में थे। और खाद बिज की व्यवस्था के जुगाड़ में लगे हुए थे।एक तरफ पानी की मार दूसरी तरफ बिजली कटौती के कारण किसानो की माली हालत खराब चल रही है।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है की विशेष आवंटन,सामान्य आवंटन,खुली बिक्री सहित समस्त प्रकार के भूमि आवंटन पर बकाया किस्तो पर ब्याज माफ़ी छूट 30 जून तक दी जाये।इससे सरकार को करोडो रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page