संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने लिया जायजा
बीकानेर hellobikaner.in बीछवाल और शोभासर जलाशय में सोमवार शाम नहर का पानी पहुंच गया। इसके बाद संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन ने शोभासर तथा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बीछवाल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त ने वैदिक तरीके से पूजा अर्चना करवाई तो जिला कलक्टर ने इसकी अगवानी की।
उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल से नहरबंदी प्रभावी हुई तथा यह 19 मई तक प्रस्तावित थी, लेकिन सरहिंद फीडर पर नहर क्षतिग्रस्त होने के कारण यह अवधि बढ़ती रही। सोमवार को दोनों जलाशयों में पानी पहुंचने पर अधिकारी यहां पहुंचे। संभागीय आयुक्त के साथ पीएचइडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय कुमार शर्मा और अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा मौजूद रहे। वहीं बीछवाल जलाशय पर जिला कलक्टर के साथ अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, आईजीएनपी के अधिशाषी अभियंता ललित शर्मा और पीएचइडी के एक्सईएन नफीस खान मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर के साथ अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता भी रहे उन्होंने कहा की कहा सबकुछ ठीक रहा तो बुधवार से निर्बाध जल आपूर्ति होगी।