hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर।  पांचू पंचायत समिति क्षेत्र के गांव नाथूसर, साँईसर, धांकलनगर, लुम्बारिया,कुंभासरिया आदि गांवों में पिछले एक पखवाड़े से बिजली ट्रिपिंग और अघोषित कटौती से परेशान किसान व ग्रामीण नाथूसर गांव में धरना दे रहे हैं। धरनार्थियों की समस्या पर संज्ञान में लेकर जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग नाथूसर पहुंचे।

सियाग ने किसानों की समस्या सुनी तथा तत्काल जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर विद्युत ट्रिपिंग व अघोषित कटौती बन्द करने के  लिए कहा, ततपश्चात धरने को संबोधित करते हुए बिशनाराम सियाग ने कहा कि अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो देहात कांग्रेस कमेटी पीड़ित किसानों को लेकर जेवीवीएनएल के मुख्य अभियन्ता व कार्यालय का घेराव करेंगे।

 

इस दौरान यदि किसान उग्र प्रदर्शन करते हैं तो यह जिम्मेदारी विधुत वितरण निगम की होगी।हम किसानों और ग्रामीणों की हर समस्या के समाधान हेतु किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष मोहनराम लीलड,महामंत्री घेवरराम सियाग, पूर्व सरपंच व क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष जेठाराम गोदारा, नाथूसर सरपंच बजरंग सिंह, प्रेम पूनियां, रामचन्द्र खिलेरी सहित अनेक लोग धरने में सम्मिलित हुए।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page