चूरू,जितेश सोनी । निकटवर्ती रतननगर में गोगामेड़ी के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विधालय के सभागार में सोमवार को सुबह हुई सभा में विधार्थी कुतम सुखम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने कहा कि हमें चरित्र को हमेशा उज्जवल रखना चाहिये। कार्यक्रम की शुरूआत प्रजापति द्वारा स्वरचित कविता से हुई।
प्रजापति ने अनेक महापुरूषों का नाम बताते हुये उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।शाला प्रधान आशा राठौड़ ने शाला में भामाशाह सहयोग देने वाली सीतादेवी का सम्मान किया। कार्यक्रम में सुमित्रा,कृष्णा, खातुन बानो आदि सहभागिता निभायी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व शाला प्रधान सीमा पंवार ने किया।