बीकानेर । जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कहा है कि सभी उपखंड अधिकारी सेक्टर ऑफिसर्स से समन्वय रखते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट लें और संसदीय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना को सुनिश्चित करवाएं।गौतम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली, बैठने, दिव्यांगों के लिए रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी विजिट करें और सम्बंधित विभागों से समन्वय कर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। अधिकारी फ्लाइग स्केवैड टीम के साथ रेंण्डम भ्रमण पर जाएं और स्थितियों का जायजा लें।
एफएसटी को शराब की दुकानों तथा आर्म्स लाइसेंसों की सूची उपलब्ध करवाई जाए तथा उनसे नियमित रूप से इन स्थानों की जांच की रिपोर्ट लें कि किस क्षेत्र में कितने हथियार जमा करवाए गए हैं तथा यह भी सुनिश्चित करें कि रात 8 बजे बाद शराब की दुकानें खुली न रहे। इस सम्बंध में पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया जाए। गौतम ने लूणकरनसर में एफएसटी द्वारा ज्वाइन नहीं करने पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और नए अधिकारी को एफएसटी में नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव व होली के त्योहार के मद््देनजर कानून व्यवस्था बनी रहे इसे सुनिश्चित करें, कोई आपात स्थिति पैदा नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे।
यह न्यूज़ भी पढ़े :