हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। राजस्थान में चल रहे हीटवेव के बीच एक सुखद खबर सामने आ रही है। लगातार तापमान 45 से अधिक रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो गया है। जून महीने की पहली तारिख से लेकर चार तारीख तक राजस्थान के कई जिलो में धुल भरी आंधी चलने की सम्भावना जताई है।
मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो गया है। इस नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में आगामी 72 घंटों के दौरान मेघगर्जन, तेज आंधी के साथ हल्की/मध्यम बारिश की संभावना।
इसके साथ ही 40-50 KMPH की गति से अंधड चलने की पूरी संभावना है। इसके अतिरिक्त आगामी 3-4 दिन यानि एक जून से चार जून को तेज धूल भरी हवाएं 20-30 KMPH की रफ्तार से राजस्थान के कुछ भागों में चलने की संभावना है। सीकर में 1 व 2 जून, चूरू में 31 मई, 1 व 2 जून व झुंझुनूं में 31 मई से 3 जून तक आंधी के साथ ही बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया। विभाग के अनुसार प्रदेश में एक जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।