hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम बदलने वाला है। विभाग ने इन जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है।

आई एम डी मतलब मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में राजस्थान के धौलपुर, करौली भरतपुर, अलवर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, जयपुर दौसा, सवाईमाधोपुर व भीलवाड़ा के कई हिस्सों में तेज हवाओं और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की सम्भावना जताई है।

ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

 

राजस्थान के ज्यादातर जिलों में दक्षिण पश्चिमी मानसून के पहले दौर का सफर सुस्त रहा है। मौसम केंद्र ने आज से फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना जताते हुए प्रदेश के पांच संभागों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की पूर्वानुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है । मानसून ट्रफ लाइन भी जैसलमेर व अजमेर से गुजर रही है।

राजस्थान के कुछ भागों में आज से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आज और कल कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

 

राजस्थान के कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कल से दो दिन कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग में आज से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी और अगले चार- पांच दिन कुछ भागों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं। भरतपुर, जयपुर और बीकानेर सभागों में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में उमस भरी गर्मी की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है।

 

केंद्रीय बजट 2024-25 : जानिए आपके लिए क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ मंहगा, पढ़ें न्यूज़

केंद्रीय बजट 2024-25 : जानिए आपके लिए क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ मंहगा, पढ़ें न्यूज़

About The Author

Share

You cannot copy content of this page