अगर किसी को कुछ भी जानकारी हासिल करनी होती है तो सबसे पहले दिमाग में गूगल का नाम ही आता है। और हो भी क्यों न आखिर गूगल दुनिया का सबसे विश्वसनीय सर्च इंजन जो है। ज्यादातर लोग गूगल की सहायता से ही जानकारी हासिल करते हैं। ऐसे ही कई बार गूगल एल्गोरिदम ऐसे अप्रासंगिक रिजल्ट्स आपके सामने प्रस्तुत कर देता है जिससे लोग चौंक जाते हैं। एक बार फिर गूगल ने ऐसा ही रिजल्ट प्रस्तुत कर सभी को हैरानी में डाल दिया है। अगर आप गूगल पर ‘बेस्ट टॉयलेट पेपर इन द वर्ल्ड’ (best toilet paper in the world) सर्च करेंगे तो आपके सामने पाकिस्तान का झंडा दिखाई देगा।
हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
जी हां गूगल गूगल पर दुनिया में सबसे अच्छा टॉयलेट पेपर सर्च किए जाने पर पाकिस्तान का झंडा सबसे पहले सामने आ रहा है। कई लोगों ने इस सर्च के स्क्रीन शॉट्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड बन चुका है यूजर्स इस पर काफी मज़े ले रहे हैं। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में शोक के साथ-साथ आक्रोश की लहर दौड़ रही है। वहीं गूगल के रिजल्ट ने लोगों को एक और मौका दे दिया है पाकिस्तान को ट्रोल करने का। वहीं ट्वीटर पर तो #besttoiletpaperintheworld का ट्रेंड भी चल रहा है। इस मामले में गूगल ने कहा कि उसकी तरफ से किसी भी रिजल्ट में छेड़छाड़ नहीं की जाती।