हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, श्रीगंगानगर । वार्ड नं. 2, प्रताप नगर की गली नं. 3 में पांच-छ: दिनों से पानी नहीं आ रहा है। एईएन साहब भी पिछले महीने यहां पर आकर चले गए। उस समय उन्होंने यहां का मौका मुआयना किया और आश्वासन दिया था कि पानी की अब दिक्कत नहीं आयेगी। उस दिन पानी आया था।
फिर उसके बाद से वही ढाक के तीन पात वाली कहावत है। इस संबंध में जब मोहल्लेवाले एइएन व जेइएन से बात करते हैं तो उनका एक ही जवाब होता है कि यहां से पानी छोड़ दिया गया है सुबह 7 बजे से। अब पानी आपके गली में नहीं आ रहा है तो हम क्या करें। मोहल्ले वाले इस संबंध में विधायक राजकुमार गौड़, व अशोक चाण्डक से भी की। लेकिन फिर भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।
गली के लोग पानी की समस्या से बहुत परेशान है। लोगोंं को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। अब लोग पानी का टैंकर मंगा कर अपना काम चला रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस मौके पर सुनील शाही, राकेश शर्मा, दिलीप सोनी, अरविन्द कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, छोटे लाल, सोना लाल, पप्पू कुमार, सतेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार, बीरबल, बाबू लाल, जयेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रभुदयाल, महेन्द्र सिंह, प्रेम कुमार, रामकुमार व मोहल्ले के अन्य लोगों ने पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।