Share

बीकानेर। जिले के गंगाशहर शहर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों को लेकर गंगाशाहर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी सलीम खान को गिरफ्तार किया है। इस अकेले पर बीकानेर जिले में करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। गंगाशहर थाने के सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा तथा सदर सीओ भोजराज सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया था।

इसमें एएसआइ ईश्वर सिंह, हैड कांस्टेबल रामकरण, कांस्टेबल प्रवीण, विनोद तथा बाबूलाल शामिल थे। पुलिस टीम ने गंगाशहर में हुई चोरियों के बाद से ही संदिग्ध गतिविधियां करने वाले लोगों पर निगरानी शुरू कर दी थी। जहांं कड़ी से कड़ी मिलाते हुए आरोपी रानीसर बास निवासी सलीम उर्फ बड़ा खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में गलियों में घूमकर सूने मकान की रैकी करता था। फिर रात को टैक्सी किराए पर लेकर आता और माल चोरी करके उसमें भरकर ले जाता। आरोपी नंगे पांव ही सूने मकानों में घुसता और उनके ताले व खिड़कियां तोड़कर अन्दर प्रवेश कर जाता। आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सुबह करीब चार बजे वापस घरों से लौट जाता। बिजारणिया ने बताया कि पुलिस की पकड़ में आए आरोपी के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जिसको तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

पागलों की तरह रहता था

आरोपी सलीम खान को ज्यादातर लोग पागल समझते थे। वह मैले कपड़े पहनता। नंगे पांव घूमता। दाढी नहीं बनाकर रखता था। ऐसे में सबको लगता था यह तो पागल चोरी नहीं कर सकता। बाद उस पर नजर रखनी शुरू की गई तो कई जगह उसकी गतिविधि संदिग्ध नजर आई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की पकड़ में आने पर पता चला कि वह बहुत शातिर है। किराए पर टैक्सी लेकर रात को चोरियां करता था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page