बालिका शिक्षा पर ध्यान देना होगा-डाॅ.पूनिया
अतिथियों ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित
रतनगढ,हेमंत। जान्दवा गांव में सरस्वती सी सै स्कूल के वार्षिकोत्सव, डिफेन्स एकेडमी का उद्घाटन व प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारम्भ करते हुये न्यूरो सर्जन जयपुर के प्रो डाॅ नेमीचन्द पूनिया ने कहा कि आज के इस युग में हमें बालिका शिक्षा पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा के लिये प्रेरित करना होगा। जिससे ये बच्चे आगे जाकर देश में अपना नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मंत्री भाजपा के गिरधारी लाल खीचड़ नेकी। कार्यक्रम में डाॅ बबीता चैधरी, डाॅ भूपेन्द्र सिहाग, एडीइओ सांवरमल गहनोलिया, भामाशाह शिवप्रसाद महर्षि, प्रान्तीय कर्मचारी नेता नोरंगलाल वर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। सांस्कृतिक समारोह में छात्राओं ने राजस्थानी, पंजाबी,धमाल व लोकगीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अतिथिओं ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को चार स्कूटि व तीन मोटरसाइकिल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने पर पुरस्कृत किया। संस्था प्रधान बबीता खीचड़ व मनोज कुमार खीचड़ व शिक्षा सलाहकार ओंकारमल खीचड़ आदि ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। संचालन योगेश शर्मा ने किया।