क्या राजस्थान सरकार चुनावी वर्ष में निकाली भर्तियो को पूरा कर पायेगी?

क्या राजस्थान सरकार चुनावी वर्ष में निकाली भर्तियो को पूरा कर पायेगी?

Share

क्या राजस्थान सरकार चुनावी वर्ष में निकाली भर्तियो को पूरा कर पायेगी?

हैलो बीकानेर न्यूज़ । राजस्थान में कोई भी सरकार रही हो बेरोजगारी को लेकर हर सरकार को बड़ी चुनौती मिलती ही है। इस बार भी राजस्थान सरकार के सामने बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। सैकड़ो पदों के लिए हजारो आवेदन आते है और हजारों पदों पर लाखों आवेदन आ जाते है। यहाँ तक अच्छी पढाई किये हुवे बेरोजगार हर सरकारी पद के लिए आवेदन करते है। राजस्थान सरकार के सामने बड़ी चुनौती यह है की चुनावी वर्ष में क्या वो निकाली गयी सारी भर्तियो को पूरा कर पायेगी?

राजस्थान में पिछली सरकार ने जो भर्ती निकाली वो भी 4 वर्षो में पूरी नहीं हो पाई है। राजस्थान पंचायती राज विभाग ने 2013 में एलडीसी भर्ती के लगभग 19 हजार पद निकाले थे उसमे से करीबन 11 हजार पदों पर भर्ती पूरी हो चुकी है बाकि 8 हजार पदों पर भर्ती आज तक पूरी नहीं हो पाई है। सरकार से नाराज चल रहे पंचायती राज की मनरेगा योजना के  कर्मचारी कर्मकारी हड़ताल पर बैठे है। सरकारी कार्य प्रभावित हो रहा है।

ये भर्तियाँ निकाली गयी है सरकार ने …

  • Direct Joint Recruitment of Clerk Grade-II / Junior Assistant Exam – 2018 (RSMSSB)
  • Recruitment for Junior Instructor(Adv. No. 06/2016) dated 16 Sept,2016 (RSMSSB)
  • Raj. State and Sub. Services Comb. Comp (TSP) Exam 2018
    (RPSC)
  • Sr. Teacher Gr II Comp.2018 (Sec. Edu. Dept) (TSP)
    (RPSC)
  • Physiotherapist (TSP)
    (RPSC)
  • Assistant Statistical Officer (TSP)-2018
    (RPSC)
  • Group Instructor/Surveyor(Technical Education Department) TSP-2018
    (RPSC)
  • Sr. Teacher Gr II (Sanskrit Education Dept.)(TSP)-2018
    (RPSC)
  • Sr. Teacher Gr. II (Special Education) Exam (TSP)
    (RPSC)
  • Assistant Agriculture Officer 2018
    (RPSC)
  • Recruitment for Medical Teacher in Clinical and Non Clinical Branches-2018
    (Raj MES Department of Medical Education)
  • Direct Recruitment for Physical Training Instructor Grade III – 2018
    (RSMSSB)
  • Direct Recruitment for Physical Training Instructor Grade III – 2018
    (RSMSSB)
  • School Lecturer (Boys School) – 2018 (School Education)
    (RPSC)

इन सभी पदों पर आवेदन के लिए आपको अपनी एस एस ओ आई डी बनाकर आवेदन करना होगा।

कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2018 के लिए 11255 पदों पर होनी है भर्ती 

अब बात करते है हाल ही में निकली भर्ती “कनिष्ठ सहायक” की। कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2018 के लिए कुल 11255 पदों पर भर्ती होनी है जिसके लिए अब तक लगभग 12 लाख आवेदन आ चुके है। मतलब एक पद के लिए 107 लोग परीक्षा देंगे। ये आकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्युकी पहले कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2018 की अंतिम तारीख 8 जून थी अब 15 जून तक आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। जानकारी के अनुसार इसकी परीक्षा 12 और 19 अगस्त को होगी।

परीक्षा के बाद परिणाम आयेंगे उसमे समय लगेगा, क्युकी जब 11225 पदों के लिए 12 लाख लोग परीक्षा देंगे तो समय तो लगेगा। मान लेते है परिणाम सितम्बर में आ जाये। फिर इंटरव्यू का अभियान चलेगा। उसमे कितना समय लेती है सरकार वो बता नहीं सकते। अक्टूबर में अगर किसी को भी जोइनिंग मिल जाये तब जाकर ये भर्ती कही पूरी होगी। अब आप को फिर बता देते है  की राजस्थान में चुनाव भी होने है। जानकारी मिल रही है की चुनाव दिसम्बर से जनवरी के बीच होंगे। तो क्या सरकार चुनाव के साथ साथ इस भर्ती सहित अन्य भर्तियो को पूरा कर पायेगी।

भर्तियो का चुनाव पर पड़ सकता है असर!

राजस्थान सरकार ने चुनावी वर्ष में अन्य कई भर्तिया निकाली है । लाखों बेरोजगारों ने इन भर्तियो में आवेदन भी किया है। समय रहते इन भर्तियों को पूरा करना राजस्थान सरकार के लिए बडे चैलेन्ज के रूप में सामने है। अगर इन निकाली गयी भर्तियो को चुनाव से पहले पूरा कर लिया जाता है तो वर्तमान सरकार को चुनाव में बड़ी कामयाबी मिल सकती है।

बीकानेर में 9 संविदा कार्मिको की सेवा को किया समाप्त

मनरेगा संविदा कार्मिक आन्दोलन व हड़ताल पर थे। सरकार ने 11 जून को काम पर लौटने की चेतावनी भी दी फिर भी जो कर्मचारी काम पर नहीं लौटे उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। आप को बता दे ये कार्मिक 2013 में एलडीसी भर्ती को पूरा करने की मांग कर रहे है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page