Share

हैलो बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की अत्यआवश्यक बैठक आज दिनांक को देहात भाजपा पार्टी कार्यालय उदासर फांटा जयपुर रोड़ पर सम्पन्न हुई सर्वप्रथम बैठक में आये हुए अथितियों ने दीपप्रवज्लित कर बेैठक की शुरूआत कि।


देहात मीडिया प्रभारी विक्रम सिह राजपुरोहित ने बताया की बैठक में आये हुए अतिथियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया और बैठक कि शुरूआत वन्दे मातरम गीत से की।
मुख्य वक्ता के रूप में पधारें प्रदेश मंत्री व बीकानेर देहात के संगठन प्रभारी श्रीमान के.के.विश्नोई ने अपने सम्बोधन में कहॉ की आज केन्द्रीय नेतृत्व के अनुसार पुरे प्रदेश भर में पं.दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन प्रदेश संगठन के लिए बहुत की महत्वपुर्ण कार्यक्रम आयोजन है प्रदेश नेतृत्व ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया है प्रभारी विश्नोई ने बताया की पुरे प्रदेश से लगभग 10लाख से ज्यादा युवा इस आयोजन में भाग लेगंे विश्नोई ने कहॉ की इस कार्यक्रम से प्रदेश के युवाओ का खेल के प्रति रूचि बढेगीं और प्रदेश का युवा आगे बढ्रेगा विश्नोई ने कहॉ बच्चों को पढाई के साथ साथ खेलों प्रति भी अग्रसर करना चाहिए और वही काम भाजपा संगठन द्वारा किया जा रहा है।

देहात जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद ने कहॉ की पं.दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन प्रदेश नेतृत्व के अनुसार पुरे राजस्थान के अन्दर किया जा रहा है उसी के तहत बीकानेर देहात जिले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा बीकानेर देहात जिले के 1116बूथों पर प्रत्येक बूथ पर 2 टीमों का गठन किया गया है पहले कुछ दिन बूथ स्तर पर कबड्डी का आयोजन किया जायेगा उसके पश्चात मण्डल स्तर पर फिर जिले स्तर पर उसके बाद प्रदेश स्तर पर कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद सभी जिला पदाधिकारीयों व कार्यकर्ता को इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आहवान किया और इस कार्यक्रम के लिए बनायी गयी निगरानी समिति के सदस्य को प्रत्येक मण्डल की रिर्पोट लेकर जिला कार्यलय में प्रतिदिन सौपनें के निर्देश दियें।

बैठक में जिला महामंत्री आसकरण उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष कुम्भाराम सिद्व, छैलू सिह शेखावत, चम्पालाल गेदर, कुलदीप मोदी, शिवरतन शर्मा, पूराराम ढाका, मघाराम मेघवाल, जिला मंत्री रामकुमार सारस्वत, गोरधन भादू, पाबूराम मेघवाल, पं.दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता के जिला संयोजक सुल्तान सिंह चाहर, सह संयोजक अशोक सारस्वत, दीर्घकालीन बूथ विस्तारक धर्मपाल जी, लेखराम जोशी, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष भागीरथ मूण्ड, महिला मोर्चा की सरोज मरोठी, किसान मोर्चा धूडाराम डेलू, अनु.जन.जाति मोर्चा ओमप्रकाश नायक, अल्पसंख्यक मोर्चा के फैयाज मोहम्मद, ओबीसी मोर्चा भंवरलाल सुथार, स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक नीलकमल वैद, आईटी विभाग जिला संयोजक दिलीप सिह राजपुरोहित, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के सुनील तांवणिया, चुनाव संपर्क विभाग के जिला संयोजक कृष्ण कुमार पारीक, सदस्यता अभियान नोखा प्रभारी भोजराल मेघवाल, कबडडी प्रतियोगिता निगरानी समिति सदस्य, डूंगरराम सैन, रामकुमार लाटा, पूनीत स्वामी, रामस्वरूप् धायल, प्रकोष्टो के सभी जिला संयोजक उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page