winter

winter

Share

जयपुर hellobikaner.in राजस्थान में तेज और ठंडी उत्तरी हवाओं के असर के चलते मंगलवार को अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई वहीं कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू और उससे नीचे माइनस में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में तापमान शून्य से नीचे चार डिग्री सेल्सियस, चूरू में जमाव बिन्दू शून्य डिग्री, सीकर में शून्य से नीचे एक डिग्री, पिलानी- भीलवाड़ा में 01-01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चित्तोडगढ़-डबोक में दो-दो डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में तीन डिग्री सेल्सियस, बीकानेर-अजमेर में चार चार डिग्री सेल्सियस, अलवर-सवाईमाधोपुर-बूंदी में पांच-पांच डिग्री सेल्सियस, राजधानी जयपुर-जोधपुर-फलौदी में छह-छह डिग्री सेल्सियस, बाडमेर में तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान : पटवार भर्ती परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को करना होगा इंतजार, परीक्षा स्थगित….

बीकानेर : 200 स्थानों पर एक साथ होगा कोविड-19 का टीकाकरण, पहले इनको मिलेगी वैक्सीन….

उन्होंने बताया कि राज्य के प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने आगामी 31 दिसंबर तक उत्तर पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर और कोटा संभाग के करीब एक दर्जन जिलों में तेज सर्दी पड़ने की चेतावनी जारी की है। शेखावाटी क्षेत्र चूरू, झुंझुनूं, सीकर और गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ इलाके में तेज शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।

बीकानेर : निजी चिकित्सालय, निजी लैब व मेडिकल स्टोर के लिए जरुरी खबर ….

बीकानेर : संपर्क पोर्टल पर 2166 प्रकरण दर्ज, 321 शिकायतें 60 दिन से अधिक पुरानी, कलक्टर मेहता ने कहा….

बीकानेर : निगम को मिलेंगे 90 और सफाई कर्मी, हाई मास्ट लाइट चालू करवाने के निर्देश, अवैध विवाह स्थलों को….

मंत्री भाटी का भाजपा पर प्रहार, कहा – काले कृषि कानून किसानों की आत्मा पर सीधी चोट   

राजस्थान : अब चलेगा सरकारी कर्मचारियों से जुर्माना राशि वसूल करने के लिए अभियान

बीकानेर में आज इन क्षेत्रों से सामने आए कोरोना मरीज

About The Author

Share

You cannot copy content of this page