हैलो बीकानेर। बैंकों द्वारा कई यह संदेश जारी किया जाता है कि किसी अज्ञात को अपने मोबाइल पर आये हुवें ओटीपी नहीं बताये, जिससे ऑनलाइन ठगी रोकी जा सके। लेकिन फिर भी बीकानेर में भी ऑनलाइन ठगी की शिकायते बढ़ती जा रही है।
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में मुन्नीराम जाट पुत्र आसाराम जाट उम्र 24 साल निवासी करमीसर ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुवें पुलिस को बताया कि मैने पीएनबी एटीएम समता नगर से 5 हजार रूपये निकाले लेकिन रूपये मेरे खाते से तो कट गऐ लेकिन मुझे मिले नहीं जिसकी श्किायत मैने पीएनबी ब्रांच में जाकर की तो ब्रांच से मुझे टोल फ्री नंबर दिये जिस पर बात की फिर दिनांक २३ अगस्त २०१९ को मेरे पास एक अज्ञात ने फोन कर 5000 रूपये डालने के बहाने मुझसे ११ बार ओटीपी नंबर पुछकर मेरे खाते से कुल 406895 रूपये निकाल लिये। कोटगेट पुलिस ने धारा ३०४/१९ धारा ४२० भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच कन्हैयाला उनि को सौपी है।