हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, जयपुर, hellobikaner.com ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये निर्मला मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत करनाहेड़ा, पं.स. बारां, जिला बारां एवं उसका दलाल रामप्रसाद मेघवाल (सरपंच पति – सरकारी अध्यापक) को परिवादी से 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी. बी. की कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत करनाहेड़ा की दूकान – गोदाम किराये पर ले रखा है। उक्त गोदाम को खाली नहीं कराने एवं किराये के नियमानुसार जमा होने वाले किराये के अतिरिक्त 2 हजार रुपये प्रतिमाह प्राप्त करने के लिये निर्मला मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत करनाहेड़ा, पं.स. बारां जिला बारां एवं उसके दलाल रामप्रसाद मेघवाल (सरपंच पति – सरकारी अध्यापक) द्वारा 10 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
एसीबी आज कार्यवाही करते हुये निर्मला मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत करनाहेड़ा, पं.स. बारां, जिला बारां एवं उसका दलाल रामप्रसाद मेघवाल (सरपंच पति – सरकारी अध्यापक) को परिवादी से 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है।@DineshMNIPS1 pic.twitter.com/dvZ7gELeDs
— Hello Bikaner (@hellobikaner) January 25, 2023
जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में एसीबी कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक अजीत बगड़ोलिया एवं पुलिस निरीक्षक ताराचंद द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये निर्मला मेघवाल पत्नी रामप्रसाद मेघवाल निवासी मकान नं० बी-268, न्यू नाकोड़ा कॉलोनी, बारा हाल सरपंच ग्राम पंचायत करनाहेड़ा, पं.स. बारां जिला बारां एवं उसके दलाल रामप्रसाद मेघवाल (सरपंच पति- सरकारी अध्यापक लेवल-1, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सम्बलपुर, जिला बारां) को परिवादी से 8 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।