hellobikaner.in

Share

आरपीएफ रेल यात्रियों की हर सम्भव सहायता कर निभा रही हैं दायित्व

श्रीगंगानगर hellobikaner.in रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी 24 घण्टे निभा रही है। आरपीएफ की मुस्तैदी एवं त्वरित कार्यवाही से यात्रियों के छुटे सामान को सकुशल वापस लौटाया गया साथ ही लावारिस एवं नाबालिग बच्चों को भी सकुशल सुपुर्द किया गया। इसी के साथ आवश्यकता पर चिकित्सीय सहायता भी उपलब्ध कराने में सहयोग किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 05 फरवरी 2022 को गाडी संख्या 12308 में यात्रारत् महिला को कानोता स्टेशन के आसपास चलती गाडी में प्रसव पीड़ा होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए बांदीकुई स्टेशन आगमन पर रेसुब द्वारा डॉक्टर को बुलवा कर अटेण्ड करवाया तथा उक्त महिला व उसकी नवजात पुत्री के जरिये एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल बांदीकुई में भी भर्ती करवा कर सराहनीय कार्य किया।

सुरक्षा बल जवानो द्वारा लावारिस घुमते पाये जाने वाले बच्चों को सुपुर्द करने के क्रम में 06 फरवरी 2022 को गाडी संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट एक्स- में टीटीई को एक 13 वर्षीय नाबालिग लडकी मिली, जिसे रेसुब द्वारा जयपुर स्टेशन पर अटेण्ड किया, जिसने बिना परिजनों को बताये गाडी में बैठ कर आना बताया। लडकी को रेसुब द्वारा चाईलड हेल्पलाईन जयपुर को सकुशल सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार 10 फरवरी 2022 को गाडी संख्या 12462 के जयपुर आगमन पर एक नाबालिग लडकी को लावारिस हालत में पाये जाने पर एवं 10 फरवरी 2022 को जैसलमेर स्टेशन पर गाडी संख्या 14646 में घर से रास्ता भटक कर आयी 18 वर्षीय लडकी को मुस्तैद रेसुब स्टाफ द्वारा चाईल्ड हैल्पलाईन को सकुशल सुपुर्द किया गया।

4 फरवरी को गाडी संख्या 12963 दिल्ली-उदयपुर एक्स. के कोच नं. बी/4 में यात्रारत् यात्राी का लेपटॉप व अन्य सामान जो सूटकेस में रखे हुए थे, उदयपुर स्टेशन पर छूट गया, जिसे रेसुब स्टाफ उदयपुर द्वारा उसके मालिक को बुलाकर सुपुर्द किया गया, जिनकी कीमत लगभग 25000 रूपये थी। इसी प्रकार दिनांक 04 फरवरी को गाडी संख्या 14322 न्यू भुज-बरेली एक्स. के कोच नं डी/1 में यात्रारत् यात्राी का बैग, जिसमें लेपटॉप मय चार्जर व माउस था, जयपुर स्टेशन उतरने पर गाडी में छूट गया था, जिसे रेसुब स्टाफ बांदीकुई द्वारा गाडी से उतार कर, उसके मालिक को बुलाकर सुपुर्द किया गया, जिसकी कीमत लगभग 25000 रूपये थी। इसी प्रकार 12 फरवरी 2022 को गाडी संख्या 22631के नोखा आगमन पर गाडी से बैग चोरी कर भाग रहे दो व्यक्तियों को रेसुब नोखा द्वारा पकडकर रारेपु बीकानेर को सुपुर्द किया, जिनके पास से चोरी किये गये 63950 रूपये बरामद हुए।

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे, यात्रियों की संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है एवं इसके लिए रेल सुरक्षा बल 24 गुणा 7 हमेशा तत्पर है। यात्रियों से निवेदन है कि सुरक्षा संबंधी किसी भी घटना पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचना दें या हेल्पलाइन नंबर 139 पर तुरंत सूचित करें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page