Share

हैलो बीकानेर। विश्व के सबसे बड़े कंज्यूमर इंगेजमेंट प्रोग्राम ”वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव” में 51 जिला स्तर की विजेता टीमों के बीच 8 ज़ोन में मुकाबला हुआ। तहसील, जिला और ज़ोनल स्तर पर मैच खेलने के बाद पुरूष व महिला खिलाडिय़ों की विजेता टीमें अब टूर्नामेंट के अंतिम स्तर में प्रवेश कर गई हैं। बीकानेर में आयोजित मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता फुटबॉल खिलाड़ी मगनसिंह राजवी ने जोनल विजेता बॉयज टीम रॉयल टीम तथा गर्ल्स टीम रॉक स्टार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वंडर सीमेंट के निदेषक विवेक पाटनी ने प्रतिस्पर्धा की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव को राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेष के राज्यों के लोगों ने खूब सराहा और प्रतियोगिता को जबरदस्त सार्वजनिक प्रतिक्रिया मिली। साथ:7 का फ ाइनल मैच 24 दिसंबर 2017 को राजस्थान के उदयपुर शहर में आयोजित होगा। साथ:7 क्रिकेट महोत्सव के तहसील, जिला और ज़ोनल स्तर के मैचों में खिलाडिय़ों ने कुल 12 शतक बनाए है। इस वर्ष 60 से ज्यादा महिला टीमों का पंजीकरण प्राप्त हुआ और टूर्नामेंट में महिला खिलाडिय़ों की भागीदारी 1000 से अधिक रही है। मैचों में खिलाडिय़ों ने दमदार प्रदर्शन किया। जोन स्तर पर खेलने वाली प्रत्येक टीम को क्रिकेट किट भेंट की गई। और हर ज़ोन की विजेता टीम को ट्रॉफ ी, प्रमाणपत्र, और 35,000 रूपए के नकद ईनाम से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के अंतिम स्तर के लिए 8 ज़ोन की विजेता टीमें अब फ ाइनल्स में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट की चैम्पियन टीम को 3,50,000 रू., और उपविजेताओं का क्रमष: 1,40,000 रू. और 70,000 रू. की पुरस्कार राशि भेंट की जाएगी। इस टूर्नामेंट के द्वितीय संस्करण में विजेताओं के लिए कुल पुरस्कार राशि 40 लाख रूपए है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 24 दिसंबर को ‘झीलों कि नगरी’ उदयपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान कपिल देव की उपस्थिती में खेला जाएगा। इसका सीधा प्रसारण नियो स्पोर्टर्स चैनल पर किया जायेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page