बीकानेर। राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वावधन सोमवार को बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों को कैशलैस ट्रांजक्शन से अवगत कराया। इस दौरान विभिन्न वूलन मिल तक पहुंचकर शिविर लगाए गए। श्रमिकों को बताया कि किस तरह से कैशलैस व्यवस्था से लेन-देन किया जाता है। लक्ष्मी वूलन में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कमल कल्ला ने कहा कि पिछले दिनों नोटबंदी के दौरान उत्पादन आधा रह गया था व श्रमिकों को बड़ी संख्या में पलायन भी हुआ। इससे उत्पदान बनाए रखने के लिए इस प्रकार के शिविरों की आवश्कता महसूस की गई। उन्होंने ने बताया कि एसोसिएशन उद्योग ही नहीं श्रमिकों एवं उनके परिवारों की सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में अपनी जबावदेही में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस दौरान बिहाणी वूलन मिल्स, राठी वूलन मिल्स, पैक्वर्थ वूलन मिल में शिविर लगाए गए जहां पर 510 श्रमिकों को केशलैस की जानकारी दी गई। अगले चरण में करणी इंडस्ट्रीज, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, खारा औद्योगिक क्षेत्र में भी शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के महावीर सेपट, ऊन जांच केन्द्र के रमेश बुन्देला, देवीसिंह राठैड़ आदि मौजूद रहे।